बेरीनाग:लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसे देखते हुए डीडीहाट नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल ने एक मुहिम शुरू की है. इसके तहत लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए लोगों को मास्क बनाने का काम देकर स्वरोजागर से जोड़ा जा रहा है. मास्क बनाने के लिए नगर पालिका की ओर से सामाग्री निशुल्क दी जायेगी. लॉकडाउन के दौरान अगर किसी के पास कोई रोजगार नहीं है तो वह इसका फायदा उठा सकता है.
नगर पालिका यहां तैयार होने वाले मॉस्क को 10 रुपये के हिसाब से खरीदेगी. इसके अलावा यहां तैयार किये जा रहे मास्क को जिले के कोने-कोने में भेजा जाएगा. डीडीहाट नगरपालिका की अध्यक्ष कमला चुफाल की इस मुहिम की हर तरफ तारीफ हो रही है. सभी उनके इस प्रयास को सराह रहे हैं.