उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रन टू लिव में दौड़े नैनीताल के रनर, साइकिलिंग और नशे को लेकर किया ऐसा काम - Nainital latest news

नैनीताल में रन टू लिव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बार कार्यक्रम की थीम नो फॉर ड्रग्स रखी गई है. इस प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दिया गया.

नैनीताल में आयोजित की गई रन टू लिव प्रतियोगिता

By

Published : Aug 24, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 9:57 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं में साइकिलिंग के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए पिछले 10 सालों से साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रतिभाग करने के लिए देशभर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां पहुंचते हैं. शनिवार को एक बार फिर से नैनीताल में रन टू लिव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 800 धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इस बार इस कार्यक्रम की थीम नो फॉर ड्रग्स रखी गई है. इस प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दिया गया.

नैनीताल में आयोजित की गई रन टू लिव प्रतियोगिता

दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल गीतांजलि तिवारी ने किया. इस प्रतियोगिता में देश के साथ-साथ नेपाल से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उत्तराखंड में पर्यटन और पहाड़ी क्षेत्रों में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए साइकिल ट्रैक्स की खोज के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है, जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग रखा गया है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये प्रतिभागियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से नैनीताल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.

पढ़ें-खुशखबरी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 329 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

प्रदेश में माउंटेन बाइकिंग को बढ़ाने के उद्देश्य से नैनीताल में बीते 10 सालों से इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, ताकि युवाओं में साइकिल के प्रति रुझान बढ़े और उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर साइकिलिंग के क्षेत्र में पहचाना जा सके. इस दौरान नेपाल, मुम्बई और दिल्ली से आए प्रतिभागियों ने कहा कि नैनीताल के ट्रैक्स काफी सुंदर और चुनौतीपूर्ण हैं, जिन्हें डेवलप किया जाना बेहद आवश्यक है.

Last Updated : Aug 24, 2019, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details