नैनीताल: सरोवर नगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं में साइकिलिंग के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए पिछले 10 सालों से साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रतिभाग करने के लिए देशभर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां पहुंचते हैं. शनिवार को एक बार फिर से नैनीताल में रन टू लिव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 800 धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इस बार इस कार्यक्रम की थीम नो फॉर ड्रग्स रखी गई है. इस प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दिया गया.
दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल गीतांजलि तिवारी ने किया. इस प्रतियोगिता में देश के साथ-साथ नेपाल से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उत्तराखंड में पर्यटन और पहाड़ी क्षेत्रों में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए साइकिल ट्रैक्स की खोज के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है, जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग रखा गया है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये प्रतिभागियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से नैनीताल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.