नैनीताल:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. यहां पहुंचकर सीएम ने उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी (ATI) में पीसीएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी अधिकारी हमारे देश और उत्तराखंड की शान हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं से सरकार की छवि बनती और बिगड़ती है.
उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने और सरकार के सभी कामों को पूरा करने का भी मंत्र दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमाऊंनी भाषा में लिखी 4 किताबों का भी विमोचन किया. इन किताबों को आने वाले शैक्षणिक सत्र में कुमाऊं के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
सीएम का कहना है कि इस कदम से नई पीढ़ी को अपनी भाषाओं से जोड़ने आसान होगा. स्कूली बच्चों को कुमाउंनी पाठ्य पुस्तकों के जरिए हमारी संस्कृति और भाषा से जोड़े रखने में मदद मिलेगी.