उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैना देवी के दर्शन कर बोले धामी- पुरानी पेंशन बहाली पर हो रहा मंथन, भू कानून-पुलिस ग्रेड पे पर ये कहा

उत्तराखंड चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा. उससे पहले सीएम धामी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे हैं. धामी ने मां नैना देवी के दर्शन किए हैं. मां नैना देवी से उन्होंने भाजपा की जीत की प्रार्थना की है. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली पर गंभीरता से मंथन हो रहा है. धामी ने कहा कि सरकार बनने के 1 माह के भीतर पुलिस ग्रेड पे की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. धामी ने भू-कानून पर भी बात की.

Chief Minister Dhami reached Nainital
धामी ने किए मां नैना देवी के दर्शन

By

Published : Feb 24, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 1:03 PM IST

नैनीताल:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे हैं. सीएम धामी ने नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने पाषाण देवी मंदिर समेत गोलू देवता के मंदिर में भी दर्शन किए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरानी पेंशन, भू-कानून और पुलिस ग्रेड पे पर भी बात की.

मुख्यमंत्री धामी ने मां नैना देवी से भाजपा की जीत को लेकर प्रार्थना की. सीएम धामी अक्सर अपने बयानों में कह रहे हैं कि बीजपी चुनाव जीतेगी. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करेगी. धामी अपने हर इंटरव्यू में कह रहे हैं कि उत्तराखंड में बीजेपी 60 पार का आंकड़ा पूरा करेगी.

सीएम धामी ने किए नैना देवी के दर्शन

गोलू देवता के मंदिर भी गए सीएम धामी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भवाली में घोड़ाखाल स्थित न्याय के भगवान गोलू देवता के मंदिर भी गए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था. उन्होंने पूरी मेहनत से पार्टी को चुनाव जिताने के लिए मेहनत की और कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत भाजपा की विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ सरकार बनेगी.

भितरघात पर क्या बोले धामी:चुनाव के दौरान कई प्रदेश की विधानसभा सीटों में चल रहे भितरघात के बवाल के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. यहां सब एक साथ मिलकर कार्य करते हैं. भितरघात जैसी कोई बात नहीं है. उत्तराखंड में 60 से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक जीत दर्ज करेंगे.

पुरानी पेंशन बहाली पर मंथन: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर मंथन किया जा रहा है. सरकार बनने पर इस पर बड़ा फैसला लिया जाएगा. भाजपा सरकार के द्वारा पूर्व में भू-कानून बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया था. उस पर भी जल्द विचार होगा और उत्तराखंड के हित में फैसला किया जाएगा.

पुलिस ग्रेड पे पर सरकार बनने के एक महीने में फैसला: इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस के ग्रेड पे विवाद मामले पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार बनने के 1 माह के भीतर पुलिस ग्रेड पे की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 में से 57 सीटों पर जीत मिली थी. तब बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में सरकार बनाई थी. हालांकि बीजेपी ने चुनाव से महज 8 महीने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम की गद्दी से हटा दिया था. उनके बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था. बाद में उन्हें भी हटाकर बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने हरीश रावत को बताया 'अस्थिर', कहा- कब क्या कह दें भरोसा नहीं

बीजेपी पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतरी. सीएम धामी उधम सिंह नगर की खटीमा सीट से चुनाव लड़े हैं. पिछली बार भी वो खटीमा से ही विधायक बने थे. इस बार भी अपनी और अपनी पार्टी की जीत को लेकर पुष्कर सिंह धामी आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Feb 24, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details