उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जल शक्ति अभियान की शुरुआत, पहाड़ों पर नहीं होगी पानी की किल्लत - uttarakhand

देश समेत प्रदेश में लगाकर पीने के पानी की हो रही दिक्कत को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देशभर में जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है.

जल शक्ति अभियान की शुरुआत.

By

Published : Jul 10, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 4:44 PM IST

नैनीताल:देश में दिनोंदिन बढ़ रहे पेयजल संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में जल शक्ति अभियान की शुरुआत की है. इसी क्रम में केंद्र सरकार के सचिव ने नैनीताल के पंगोट क्षेत्र का दौरा किया और यहां जल संरक्षण के लिए बनाए गए कृत्रिम तालाबों का निरीक्षण किया.

जल शक्ति अभियान की शुरुआत.

इस मौके पर केंद्रीय सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि आज पूरा विश्व पानी के गंभीर संकट से जूझ रहा है और दिन प्रतिदिन ये समस्या विकराल होती जा रही है. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर के 255 जिलों में जल शक्ति अभियान शुरू किया है. ताकि इस जल संकट से उभरा जा सके. वहीं, उन्होंने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक पर जिले में जल संचयन और वर्षा जल संरक्षण करने को कहा है.

पढ़ें:ट्रैकिंग के लिए सरकार बना सकती है नीति, हादसों को लेकर सजग हुई सरकार

केंद्रीय सचिव संधू ने जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले की 5 साल का विस्तृत रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजने को कहा है. ताकि इन जिलों में जल संरक्षण के लिए केंद्र से धनराशि उपलब्ध कराई जा सके. इसके अलावा सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में बने पुराने पेयजल स्ट्रक्चरों को देखरेख और पारंपरिक जलस्रोतों को पुनर्जीवत करने को कहा गया है.

वहीं, भोपाल से आए भू-वैज्ञानिक टी थॉमस ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के जंगलों और आबादी वाले क्षेत्रों में छोटे-छोटे चाल-खाल बनाने जा रही है, जिससे पहाड़ों के जल स्रोत रिचार्ज हो सकेंगे. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रयोग के लिए नैनीताल के पंगोट में चाल-खाल बनाया गया था जो सफल रहा. अब सरकार जल्द ही पहाड़ के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के चाल-खाल बनाएगी.

Last Updated : Jul 10, 2019, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details