नैनीताल: एक ओर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद भी लोग नियम तोड़कर एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसकी बानगी नैनीताल में देखने को मिली. लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एंबुलेंस में सवार होकर नैनीताल आ रहे पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से पांच लोग एंबुलेंस में सवार होकर नैनीताल तक आ पहुंचे. मुरादाबाद से नैनीताल पहुंचने तक इन लोगों को किसी भी चौकी में नहीं रोका गया. लेकिन, इनके नैनीताल शहर में प्रवेश करते ही नैनीताल की 12 पत्थर चौकी पर चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर ने एंबुलेंस को रोका. पुलिस ने इन सभी लोगों से पास मांगा जो कि इनके पास नहीं था. दरअसल, ये लोग मुरादाबाद से बगैर अनुमति के ही नैनीताल पहुंचे थे.