नैनीताल/कोटद्वार/प्रतापनगर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश में हर दिन नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना की कई खबरें सामने आई हैं.
लालकुआं में बीजेपी नेता की पत्नी की कोरोना से मौत
आज नैनीताल जनपद के लालकुआं में कोरोना से भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई. भाजपा नेता की पत्नी की कोरोना से मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी वार्ड नंबर 5 की रहने वाली एक महिला की मौत कोरोना से हो चुकी है. भाजपा नेता की पत्नी की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत उसके आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में जुटा हुआ है. वहीं, वार्ड नंबर 1 के सभासद के भाई की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीज को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है.
रामनगर बाजार की चारों गलियां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
रामनगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के मुख्य बाजार में रह रहे लोगों का रैपिड टेस्ट करने की कार्रवाई के साथ ही पूरे बाजार की चारों गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया. अग्रिम आदेशों तक यहां पर आवाजाही व व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि रामनगर शहर में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर जमाता जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है. वहीं प्रशासन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि रैपिड टेस्ट की कार्यवाही से जो भी जान बूझकर बचेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना की चपेट में आया कोटद्वार बेस अस्पताल