उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

4 जून को नैनीताल आएंगे अमिताभ बच्चन, 150 साल का हुआ शेरवुड कॉलेज - Uttarakhand News

प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज के 150 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शिरकत करेंगे. जिसके लिए स्कूल के बच्चों और प्रशासन ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी हैं. अमिताभ के साथ-साथ स्कूल के पूर्व छात्र जो आज भारतीय सेना में जर्नल हैं वो भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर स्कूली छात्रों को मोटिवेट करेंगे.

4 जून को नैनीताल आएंगे अमिताभ बच्चन,

By

Published : Jun 2, 2019, 6:03 PM IST

नैनीताल: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 4 जून को नैनीताल पहुंचेंगे. अमिताभ बच्चन अपने पुराने स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे. स्कूल प्रशासन ने अमिताभ बच्चन के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि शेरवुड कॉलेज इस साल अपने डेढ़ सौ साल पूरे करने जा रहा है. इस साल होने जा रहे वार्षिकोत्सव में अमिताभ बच्चन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

4 जून को नैनीताल आएंगे अमिताभ बच्चन,

प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज के 150 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शिरकत करेंगे. जिसके लिए स्कूल के बच्चों और प्रशासन ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी हैं. अमिताभ के साथ-साथ स्कूल के पूर्व छात्र जो आज भारतीय सेना में जर्नल हैं वो भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर स्कूली छात्रों को मोटिवेट करेंगे. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन एक बार वार्षिकोत्सव में शिरकत कर चुके हैं. अमिताभ के आने की खबर से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में काफी उत्साह है.

पढ़ें-'डिजिटल' की चमक में फीका पड़ा 'सर्कस', लोगों में खत्म हुआ क्रेज

बता दें कि नैनीताल के शेरवुड कॉलेज का इतिहास बड़ा ही रोचक रहा है. बताया जाता है कि जब यह स्कूल बन रहा था तो उस समय अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्तों के साथ श्रमदान करके स्कूल के निर्माण में अपना योगदान दिया था. वहीं अमिताभ स्कूल में स्विमिंग पूल के निर्माण के लिए खास तौर पर रात-रात तक श्रमदान करते थे. वो पूल बनने वाली जगह से निकलने वाले पत्थरों को अपनी पीठ पर लाद कर जंगल में फेंक कर आते थे. यही कारण है कि अमिताभ हमेशा शेरवुड कॉलेज से जुड़ाव महसूस करते हैं. एक बार फिर वे अपने स्कूली दिनों की याद को ताजा करने के लिए यहां आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details