नैनीताल: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 4 जून को नैनीताल पहुंचेंगे. अमिताभ बच्चन अपने पुराने स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे. स्कूल प्रशासन ने अमिताभ बच्चन के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि शेरवुड कॉलेज इस साल अपने डेढ़ सौ साल पूरे करने जा रहा है. इस साल होने जा रहे वार्षिकोत्सव में अमिताभ बच्चन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज के 150 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शिरकत करेंगे. जिसके लिए स्कूल के बच्चों और प्रशासन ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी हैं. अमिताभ के साथ-साथ स्कूल के पूर्व छात्र जो आज भारतीय सेना में जर्नल हैं वो भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर स्कूली छात्रों को मोटिवेट करेंगे. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन एक बार वार्षिकोत्सव में शिरकत कर चुके हैं. अमिताभ के आने की खबर से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में काफी उत्साह है.