खटीमा/नैनीताल: रविवार को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर खटीमा गोलीकांड की 25वीं बरसी मनायी गई. खटीमा में इस दौरान स्थानीय लोगों व राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं बात अगर नैनीताल की करें तो यहां भी इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर मनाया गया. इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
रविवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 1 सितंबर 1994 को खटीमा में हुए गोलीकांड की 25वीं बरसी मनाई गई. इस दौरान शहीदों की शहादत को याद करते हुए लोगों ने उन्हें नम आंखों से याद किया. खटीमा गोलीकांड की 25वीं बरसी के मौके पर खटीमा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें नैनीताल से सांसद अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी हिस्सा लिया.
पढ़ें-पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर
शहीदों को याद करते हुए बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा कि शहीदों की शहादत के फलस्वरुप ही हमें उत्तराखंड राज्य मिल पाया है. इसलिए राज्य की सरकारें भी शहीदों की परिकल्पना के हिसाब से राज्य के विकास कार्य में लगी हैं. उन्होंने कहा आज हम जो कुछ भी हैं सब कुछ शहीदों की ही बदौलत हैं. कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों और पूर्व आंदोलनकारियों ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.