उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल में शुरू हुआ 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट, 99 साल के गोल्फर ले रहे हिस्सा

नैनीताल राजभवन में 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता को जूनियर, सीनियर, महिला और सुपर सीनियर वर्ग में बांटा गया है.

गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट.

By

Published : May 24, 2019, 3:12 PM IST

नैनीताल: राजभवन में 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता को जूनियर, सीनियर, महिला और सुपर सीनियर वर्ग में बांटा गया है. जिसमें 99 साल के गोल्फर भी प्रतिभाग कर रहे हैं. 24 मई से 26 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के 115 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे है. वहीं, प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने टी ऑफ कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

गौरतलब है कि नैनीताल का ये गोल्फ कोर्स देश के बाकि कोर्सों से काफी अलग है. ये गोल्फ कोर्स 45 एकड़ में बना है और इसमें 18 होल्स हैं. दूसरे गोल्फ कोर्स खुले मैदान और सपाट जमीन में होते हैं. लेकिन यहां का कोर्स घने जंगलों के बीच है. चारों ओर घने जंगल से घिरे होने के साथ ही यहां जमीन सीढ़ियों की तरह है. जिसके चलते यहां गोल्फ खेलना काफी चुनौती भरा होता है.

गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट.

पढ़ें:देवभूमि में नमो-नमो, दूसरी बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ

वहीं, गोल्फर्स का कहना है कि नैनीताल का गोल्फ कोर्स देश का सबसे अलग है गोल्फ कोर्स है. यहां खेलना काफी चुनौती भरा है. गोल्फ कोर्स में होल दिखते नहीं हैं और पेड़ों के आकार के कारण बॉल को सीधे होल तक पहुंचाना बहुत मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details