नैनीताल:यूं तो इन दिनों हर जगह रामलीलाओं का मंचन हो रहा है. मगर कुमाऊं में होने वाली रामलीलाओं की बात ही कुछ और है. इनमें शास्त्रीय संगीत पर आधारित रागों और धुनों के आधार पर संवाद अदायगी की जाती है. वक्त के मुताबिक इनमें कई बदलाव आये. फिर भी लोगों के बीच रामलीलाओं की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
यूं तो दशहरे में हर जगह रामलीला का मंचन होता है. मगर नैनीताल की रामलीला का नजारा ही कुछ और होता है. लोगों की ऐसी भीड़ रामलीला देखने के लिए कम ही जगह आती है. अखिरकार ऐसा हो भी क्यों ना भला, यहां की रामलील साहित्य कला और संगीत के संगम की तरह है. यहां की रामलीला अवधी भाषा में लिखे छंद, राग, रागनियों पर आधारित संगीत की बानगी पेश करती है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव
नैनीताल की रामलीला को 125 साल हुए पूरे: कुमाऊं में रामलीलाओं का इतिहास सदियों पुराना रहा है. नैनीताल की रामलीला को भी 125 साल पूरे हो चुके हैं. 125 साल पहले नैनीताल के तल्लीताल में रामलीला की शुरूआत पंडित गोविंद बल्लभ पंत के द्वारा की गई थी. पंडित गोविन्द बल्लभ पंत इसी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी रहे थे. तब से लेकर आज तक तल्लीताल में कुमाऊंनी रामलीला का दौर जारी है.