नैनीताल: सरोवर नगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने और जाम के झाम से बचने के लिए सरकार रोप-वे बनाने जा रही है. नैनीताल से हल्द्वानी के बीचे बनाये जाने वाले इस रोप-वे की लंबाई 12 किलोमीटर होगी. शुक्रवार को उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने नैनीताल पहुंचकर रोप-वे के लिए नैनीताल में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. वहीं पर्यटन सचिव ने जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ इस मामले में बैठक भी की.
रोप-वे निर्माण को लेकर कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने कहा कि नैनीताल में जैसे ही रोप-वे स्थापित होगा, उसका सबसे ज्यादा फायदा पर्यावरण को मिलेगा. उन्होंने कहा पर्यटन क्षेत्र होने की वजह से नैनीताल में वाहनों की आवाजाही सबसे ज्यादा होती है. रोप-वे बन जाने से इसमें कमी आएगी. जो कि पर्यावरण की दृष्टि से बेहद सार्थक होगी.