मसूरी: रविवार मसूरी केम्पटी बस स्टैंड के पास एक युवक ने जहरीला पदार्थ गटककर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना की दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 की मदद से मसूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि ये घटना कैंपटी बस स्टैंड के पास स्थित वावेरली स्कूल जाने वाली सड़क के किनारे की है. एसएसआई बीएल भारती ने बताया कि युवक ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहर पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. वहां से गुजरने वाले लोगों ने युवक को तड़पता देखकर 100 नंबर में कॉल किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.