मसूरी:प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश के बाद मसूरी से सभी होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस बंद हो गए हैं. जिसके बाद होटल और रेस्टोरेंट स्वामियों द्वारा सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है. साथ ही मसूरी से अपने गांव जाने वाले लोगों की लंबी होड़ लग गई है.
बता दें कि मसूरी में टिहरी और उत्तरकाशी सहित आस-पास के मैंडखाल, पगारी, घमाडी पंदोगी, इंण्डियान, कंडीसौंड, बंसूयल, बांडा सहित कई गांव के लोग काम करते हैं. लॉक डाउन के बाद बस, टैक्सी, जीप आदि संचालित न होने के कारण लोगों को अपने घरों के लिए जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी में कार्यरत कुछ लोग बाइक और स्कूटी के सहारे अपने घर जाने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, कई लोग वाहनों के आवागमन ना होने के कारण घर नहीं जा पाए हैं. यात्रियों का कहना है कि मसूरी में ना तो उनके पास घर है और ना ही रहने की व्यवस्था है. वह अपने गांव भी नहीं जा पा रहे हैं और परिजन और छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं.