मसूरी: देहरादून मैगी प्वॉइंट के पास मसूरी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के बोनट में अचानक आग लग गई. जिससे बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया. बस चालक और परिचालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई. घटना के समय बस में करीब 30 यात्री मौजूद थे.
बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम की इस बस में आग जैसी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए कोई भी व्यवस्था मौजूद नहीं थी. बस में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर खाली था. जिसके कारण बस में लगी आग पर काबू पाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क किनारे रेस्टोरेंट के पास पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई गई.