उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

यात्रियों से भरी बस जा रही थी मसूरी, अचानक मच गई चीख-पुकार - fire in Uttarakhand Transport Corporation bus

मैगी प्वॉइंट के पास उत्तराखंड परिवहन निगम बस के बोनट में आग लग गई.

uttarakhand-transport-corporation-bus-caught-fire-near-maggi-point
बस के बोनट में लगी आग

By

Published : Mar 2, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:00 PM IST

मसूरी: देहरादून मैगी प्वॉइंट के पास मसूरी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के बोनट में अचानक आग लग गई. जिससे बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया. बस चालक और परिचालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई. घटना के समय बस में करीब 30 यात्री मौजूद थे.

बस के बोनट में लगी आग

बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम की इस बस में आग जैसी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए कोई भी व्यवस्था मौजूद नहीं थी. बस में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर खाली था. जिसके कारण बस में लगी आग पर काबू पाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क किनारे रेस्टोरेंट के पास पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई गई.

पढ़ें-यहां झील में तैरते हैं नर कंकाल, ऐसी है रूपकुंड की रहस्यमयी दुनिया

इस दौरान यात्रियों ने कहा कि ये बस काफी पुरानी है. जिसके कारण इसके बोनट में अचानक से आग लग गई. यात्रियों ने कहा उत्तराखंड परिवहन निगम यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने का काम कर रहा है. उन्होंने सरकार से पहाड़ी क्षेत्रों में पुरानी बसें हटाकर नई बसें चलाने की मांग की.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details