उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी रोप-वे पर मंडरा रहा खतरा, जारी हुआ बंद करने का आदेश - मसूरी रोप-वे न्यूज

मसूरी आने वाले पर्यटक आने वाले दिनों में रोप-वे का आनंद नहीं उठा पाएंगे. हादसे की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने रोप-वे को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

rope-way
माल रोप-वे बंद.

By

Published : Dec 25, 2019, 10:38 PM IST

मसूरी:शहर के माल रोड पर बने रोप-पे को बंद करने के आदेश जारी हुए हैं. शासन की ओर से सर्वे करवाने के बाद रोप-वे को बंद करने के आदेश दिए गए. सर्वे में रोप-वे पर बड़ी दुर्घटना की आशंका व्यक्त की गई है.

उप सचिव डीएमएस राणा ने नगर पालिका परिषद को मसूरी रोप-वे को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन के मुताबिक प्रत्येक रोप-वे का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है. बताया जा रहा है कि मसूरी माल रोप-वे का निर्माण 1969 में किया गया था. तब से उसी तकनीकी से उसका संचालन हो रहा था. ऐसे में कभी भी वहां हादसा हो सकता है.

मसूरी में रोप-वे होगा बंद.

मामले में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि उनको शासन से टेलीफोन के माध्यम से माल रोड रोप-वे बंद करने आदेश मिले थे. शासन से जल्द लिखित निर्देश भी प्राप्त हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: अटल आयुष्मान योजना का एक साल पूरा, CM ने कहा- गोल्डन कार्ड से सुधरेंगे हालात

वहीं पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि रोप-वे को आईआईटी रुड़की से सेफरनिंग का सर्टिफिकेट लेने के बाद ही संचालित किया जा रहा था. वहीं, शासन के द्वारा मसूरी माल रोड रोप-वे को लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं, जो पालिका को प्राप्त नहीं हुआ है. निर्देशों का अवलोकन कर उसका पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक रोप-वे को बंद नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details