मसूरी:मसूरी पेट्रोल पंप के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया. बारह केजी में मजार के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. बकरी चरा रही महिला ने सबसे पहले शव देखा. शव देखते ही उसके होश फाख्ता हो गए. उसने तुरंत स्थानीय लोगों को नाले में शव पड़ा होने की सूचना दी.
स्थानीय लोगों ने तत्काल मसूरी पुलिस को शव मिलने के बारे में बताया. मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शव के शरीर पर कपड़े नहीं थे.