उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में बकरी चरा रही थी महिला, नाले में शव देखा तो उड़ गए होश - मसूरी पुलिस शव की जांच समाचार

मसूरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बकरी चराने गई महिला ने नाले में शव पड़ा देखा तो वो डर गई. उसने तुरंत स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है.

मसूरी में मिला शव

By

Published : Sep 9, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 9:33 PM IST

मसूरी:मसूरी पेट्रोल पंप के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया. बारह केजी में मजार के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. बकरी चरा रही महिला ने सबसे पहले शव देखा. शव देखते ही उसके होश फाख्ता हो गए. उसने तुरंत स्थानीय लोगों को नाले में शव पड़ा होने की सूचना दी.

स्थानीय लोगों ने तत्काल मसूरी पुलिस को शव मिलने के बारे में बताया. मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शव के शरीर पर कपड़े नहीं थे.

ये भी पढ़ें: मसूरी में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मसूरी कोतवाल ने बताया कि शव की शिनाख्त सोनू उर्फ विवेकानंद पाठक निवासी लण्ढौर मसूरी के रूप में हुई. मृतक के भाई जगदीश चंद पाठक द्वारा मृतक के शव की शिनाख्त की गई है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details