मसूरी:जिले के पास टिहरी जनपद के कैंपटी क्षेत्र में बढ़ते नशे के करोबार को देखते हुए मसूरी पुलिस समय-समय पर चेकिंग अभियान चला रही है. जिसमें रविवार को कैंपटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत थाना कैंपटी पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 15 किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मसूरी: 15 किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - मसूरी में दो नशे के तस्कर गिरफ्तार
कैंपटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
दो नशे के तस्कर गिरफ्तार.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू
कैंपटी थाने की थानाध्यक्ष कविता रानी ने बताया कि पुलिस ने दो तस्करों से 15 किलो डोडा पोस्ता बरामद किया है. जिसमें दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस नशे को लेकर लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रही है.