मसूरी: जिले में पिछले दो दिन से भारी बारिश जारी है. वहीं रविवार सुबह से पहाड़ों की रानी मसूरी में बादल छाए रहे. जिले में मौसम ने अचानक मिजाज बदला. तेज बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बारिश और ओलावृष्टि होने से एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास हुआ.
मसूरी में भारी बारिश से गिरा तापमान, ओलावृष्टि से ठंड का एहसास - ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट
जिले में पिछले दो दिन से भारी बारिश जारी है. वहीं रविवार सुबह से पहाड़ों की रानी मसूरी में बादल छाए रहे. जिले में मौसम ने अचानक मिजाज बदला और तेज बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.
मसूरी में भारी बारिश.
मसूरी में हुई तेज बारिश के कारण पहले के मुकाबले मौसम काफी अच्छा हो गया है. वहीं ठंड के कारण लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा. साथ ही उत्तराखंड के चारों धामों में सोमवार को एक बार फिर से हल्की बर्फबारी हुई है. जिससे समूचे उत्तराखंड में ठंड हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल तक पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
Last Updated : May 25, 2020, 7:16 PM IST