उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरीः बेटे की शूटिंग देखने पहुंचे सुनील शेट्टी, प्राकृतिक सौंदर्य का उठाया लुत्फ - अहान शेट्टी

सुनील शेट्टी अपनी पत्नी के साथ धनोल्टी में हुई पहली बर्फबारी का मजा लेने भी गए. हालांकि, उन्होंने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी.

etv bharat
बेटे की शुटिंग देखने पहुंचे सुनील शेट्टी

By

Published : Nov 29, 2019, 11:47 PM IST

मसूरी : इनदिनों मसूरी में बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म तड़प की शूटिंग चल रही है. जिसमें अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी व तारा सुतारिया मुख्य किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में अभिनेता सुनील शेट्टी इनदिनों मसूरी में हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा रहे हैं.

वहीं, शुक्रवार को सुनील शेट्टी ने अपने बेटे की फिल्म के कई शॉट्स अपने सामने ही फिल्माया. मसूरी की कसमंडा लॉज में चल रही शूटिंग से फुर्सत के कुछ पल निकालकर उन्होंने नगर के खूबसूरत नजरों का भी दीदार किया.

वहीं, जैसे ही सुनील शेट्टी मसूरी के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे तो उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. ऐसे में सुनील शेट्टी के साथ सेल्फी की होड़ मची रही. जबकि, सुनील शेट्टी ने रेस्टोरेंट में मौजूद सभी लोगों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई.

ये भी पढ़े :नशे के कारोबार में उधम सिंह नगर पहले तो नैनीताल दूसरे नंबर पर

बता दें कि सुनील शेट्टी अपनी पत्नी के साथ धनोल्टी में हुई पहली बर्फबारी का मजा लेने भी गए. हालांकि, उन्होंने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details