उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड का है कल 85वां जन्मदिन, प्रशंसकों के साथ करेंगे ये खास काम - 85th Birthday of Ruskin Bond

मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड का रविवार को 85वां जन्मदिन है.  जन्मदिन मनाने के लिए कैंब्रिज बुक डिपो में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इस अवसर पर देश-विदेश से रस्किन के सैकड़ों प्रशंसकों के मसूरी आने की संभावना है

कैंब्रिज बुक डिपो में होगा मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड के जन्मदिन का आयोजन.

By

Published : May 18, 2019, 9:08 PM IST

मसूरी:पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड जिन्हें मसूरी का गौरव भी कहा जाता है. बॉन्ड का रविवार को 85वां जन्मदिन है. जन्मदिन मनाने के लिए कैंब्रिज बुक डिपो में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इस अवसर पर देश-विदेश से रस्किन के सैकड़ों प्रशंसकों के मसूरी आने की संभावना है.

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड का रविवार को 85वां जन्मदिन है.

कैंब्रिज बुक डिपो के स्वामी सुनील अरोड़ा ने बताया की रस्किन बॉन्ड के जन्मदिन पर हर साल उनकी दुकान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जहां रस्किन बॉन्ड अपने प्रशंसकों के साथ काफी खुशनुमा माहौल में अपना जन्म दिवस मनाते हैं. रस्किन बॉन्ड छोटे बच्चों के साथ काफी खुश रहते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवाने हैं और किताबों पर ऑटोग्राफ देते हैं. साथ ही बताया कि रविवार को रस्किन बॉन्ड अपने प्रशंसकों के बीच अपनी नई किताब कमिंग अराउंड द माउंटेन का विमोचन भी करेंगे.

साथ ही उन्होंने बताया कि रस्किन बॉन्ड 85 साल के होने के बाद भी लगातार लिखने का काम कर रहे हैं और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि यह मसूरी के लिए गौरव की बात है जो रस्किन बांड जैसी महान हस्ती मसूरी में रहती हैं. साथ ही कहा कि मसूरी का हर व्यक्ति और उनके प्रशंसक रस्किन बॉन्ड की लंबी उम्र की कामना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details