उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, कई दुकानें और मकान सीज - mussoorie

मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी माउंट रोड पर लगभग एक दर्जन दुकानों और हैप्पी वैली स्थित दो मकानों को अवैध निर्माण के चलते सीज कर दिया गया है.

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : May 3, 2019, 7:21 PM IST

मसूरी: देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी माउंट रोड पर लगभग एक दर्जन दुकानों और हैप्पी वैली स्थित दो मकानों को अवैध निर्माण के चलते सीज कर दिया गया है. वहीं, एमडीडीए के सहायक अभियंता ने कहा कि मसूरी में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई.

बता दें कि एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के आदेश पर नगर पालिका ने मसूरी माउंट रोड पर लगभग एक दर्जन दुकान और हैप्पी वैली में मकानों को सीज किया. इस दौरान मौके पर एमडीडीए के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.

वहीं, एमडीडीए के सहायक अभियंता एमपी जोशी ने कहा कि विभाग अवैध निर्माण को लेकर काफी गंभीर है. लेकिन पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण कुछ लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कर लिया. जिनको अब चिन्हित कर सीज की कार्रवाई की जा रही है.

एमपी जोशी ने कहा कि मसूरी में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details