उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी शुरू, पर्यटकों को खिले चेहरे

पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी की सूचना मिलते ही वहां के आसपास के निचले क्षेत्रों से लोग मसूरी और धनौल्टी का रुख कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली और अन्य राज्यों से पहुंचे पर्यटक भी इस बर्फबारी का मजा ले रहे हैं.

mussoorie
पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी शुरू

By

Published : Nov 28, 2019, 7:38 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने करवट बदल ली है. नाग तिब्बा, देवलसारी सुरकंडा देवी की पहाड़ियों सहित पर्यटन स्थल धनौल्टी में गुरुवार को ओलावृष्टि और हल्की बर्फबारी हुई. जिसके बाद के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में इस बर्फबारी के बाद स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं.

बता दें कि बर्फबारी की सूचना मिलते ही वहां के आसपास के निचले क्षेत्रों से लोग मसूरी और धनौल्टी का रुख कर रहे हैं. इसके साथ ही पर्यटक भी इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. जबकि, मसूरी के लोगों की मानें तो मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने से मसूरी में पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ें-केदारनाथ धाम में जमी साढ़े चार फीट बर्फ, गंगोत्री से कटा भैरोंधाम का संपर्क

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से काश्तकारों को भी लाभ मिलेगा. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.

वहीं, दूसरी ओर मसूरी में ठंड के कारण मजदूरों और गरीब लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी. जिससे गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाया जा सके. लेकिन इस साल अब तक पालिका प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है. वहीं, लोगों ने पालिका प्रशासन से नगर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details