मसूरी: पालिका सभागार में आयोजित बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कंडारी की आपस में तीखी नोकझोंक हुई. दरअसल, मॉल रोड से अतिक्रमण और पटरी व्यापारियों को हटाए जाने को लेकर पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था, जिसका सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह ने विरोध करते हुए रजत अग्रवाल पर पटरी व्यापारियों के साथ अन्याय करने का आरोप लागाया. जिसपर रजत अग्रवाल भड़क गए और दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कंडारी का कहना है कि पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में पटरी व्यापारियों को मॉल रोड से से हटाने की कार्रवाई उचित नहीं है. पर्यटन सीजन के बाद हटाने की कार्रवाई की जाएगी तो पटरी व्यापारी भी इसमे सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार पटरी व्यापारियों को हटाने से पहले उन को समायोजित करना पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी है लेकिन मसूरी में पालिका प्रशासन गरीबों के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
पढ़ें:PM मोदी के दौरे को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, आलाधिकारियों ने धामों में डाला डेरा