देहरादून: मसूरी में बीती रोज हुई बर्फबारी के बाद ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरीके से गड़बड़ा गई. बर्फबारी के कारण माल रोड, पिक्चर पैलेस, लाइब्रेरी चौक, किंगरेक सहित रास्तों पर करीब 250 से 300 छोटे वाहन फंस गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क में फंसे सभी वाहनों को किनारे खड़ा करवाया. जिसके बाद पर्यटकों को सकुशल उनके होटल तक पहुंचाया गया. गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने पीडब्ल्यूडी और एनएच की टीम रास्तों से बर्फ हटाती रही. जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया.
मसूरी में हुआ भारी बर्फबारी से यातायात बाधित, सड़क पर रेंगते रहे सैंकड़ों वाहन - traffic impact due to snowfall in Mussoorie
मसूरी में हुई भारी बर्फबारी के बाद ट्रैफिक बाधित हुआ. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटकों को सकुशल वापस होटलों तक पहुंचाया. गुरुवार सुबह यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस ने पीडब्ल्यूडी और एनएच के साथ मिलकर सड़क से बर्फ हटाती दिखी.
मसूरी में हुआ भारी बर्फबारी से बाधित हुआ ट्रैफिक
पढ़ें-भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बर्फबारी के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के साथ मसूरी पहुंचे थे. जिसके कारण यातायात थोड़ा प्रभावित रहा. उन्होंने बताया जाम की स्थिति को देखते हुए एक उपनिरीक्षक, तीन हॉक यूनिट सीपीयू, तीन यातायात कर्मी, 10 आरक्षी, एक यूनिट एसडीआरएफ और एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है.