उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक, दो लोग घायल - two people injured in Mussoorie road accident

मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें दो लोग घायल हो गये.

road-accident-in-mussoorie
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक

By

Published : Dec 15, 2019, 6:18 PM IST

मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों खाई में गिरे लोगों को निकालकर देहरादून मैक्स अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया जा रहा है.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हार्ले डेविडसन बाइक से 2 लोग देहरादून से मसूरी जा रहे थे. तभी अचानक एक कार ने बाइक को ओवरटेक किया. जिससे बाइक सवार घबरा गया और बाइक पर अपना नियंत्रण खो बैठा. जिससे बाइक खाई में जा गिरी. लोगों ने बताया कि अगर सड़क किनारे पैराफिट या क्रॉस बैरियर लगे होते तो शायद इस दुर्घटना से बचा जा सकता था.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस ने किए दो बड़े खुलासे, गिरोह के 4 सदस्यों सहित 2 बच्चा चोर गिरफ्तार

लोगों ने कहा कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह पर सड़क किनारे पैराफिट और क्रॉस बैरियर नहीं हैं. जिसके कारण आये दिन कई वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे पैराफिट या क्रॉस बैरियर लगवाया जाए. जिससे लगातार हो रहे हादसों को टाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details