मसूरी: पूर्व विधायक तथा उत्तराखंड आंदोलनकारी रंजीत सिंह वर्मा का सोमवार को निधन हो गया. रंजीत सिंह वर्मा लंबे समय से हृदय से संबंधी बिमारियों से परेशान चल रहे थे. रंजीत सिंह वर्मा के निधन की खबर मिलते ही पहाड़ों की रानी मसूरी में शोक की लहर दौड़ गई. रंजीत सिंह वर्मा मसूरी विधानसभा सीट से विधायक रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई काम किये.
अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधानसभा में रंजीत सिंह वर्मा ने मसूरी विधानसभा के विधायक के रुप में नेतृत्व किया गया. तब लगभग पूरा देहरादून मिलाकर मसूरी विधानसभा हुआ करती थी. वर्मा को 27 अगस्त को हृदय संबंधी परेशानी के चलते हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया. रंजीत सिंह वर्मा सक्रिय समाज सेवी थे और 30 साल तक डोईवाला गन्ना समिति के अध्यक्ष भी रहे. वर्मा हमेशा से ही सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे.