मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश ने एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास करा दिया है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. वहीं, हल्की बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में आई गिरावट के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.
पहाड़ों की रानी में फिर शुरू हुई बारिश, ठंड ने दोबारा दी दस्तक - पहाड़ों की रानी
पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश ने एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास करा दिया है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. वहीं, हल्की बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश से तापमान में आई गिरावट.
सोमवार सुबह से ही मसूरी में हो रही हल्की बारिश के चलते माल रोड सहित सभी पर्यटक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, पर्यटन नगरी धनोल्टी में भी बारिश के साथ तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे इलाके में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.