उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में बारिश से जनजीवन प्रभावित, उफान पर नाले - Rain affected life in Mussoorie

मसूरी में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश के चलते जहां आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. तमाम नाले उफान पर हैं.

rain-affected-life-in-mussoorie
मसूरी में बारिश का सिलसिला लगातार जारी

By

Published : Sep 13, 2021, 7:54 PM IST

मसूरी:प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश का दौर जारी है. मसूरी में भी मूसलाधार बारिश से नाले और खाले उफान पर हैं. बारिश के कारण विभिन्न मार्गों पर भूस्खलन हो रहा है. इस कारण मलबा आने से लोगों को परेशानी हो रही है. मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया है.

मसूरी में सोमवार सुबह भी बारिश हुई. जिसके बाद मौसम खुल गया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. दोपहर बाद एक बार फिर से मौसम ने अचानक करवट बदली. शाम को मसूरी में मसूलाधार बारिश हुई. जिसके कारण मसूरी के आस पास के नाले और खाले उफान पर आ गये.

मसूरी में बारिश से जनजीवन प्रभावित

पढ़ें-बारिश से बढ़ा टिहरी झील का जलस्तर, जोगत सड़क का 10 मीटर हिस्सा झील में समाया

बारिश के कारण दोपहिया वाहनों को आवाजाही में खासी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. बारिश होने के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये हैं. बारिश की वजह से स्कूली बच्चों को घर जाने में परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details