मसूरी:प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश का दौर जारी है. मसूरी में भी मूसलाधार बारिश से नाले और खाले उफान पर हैं. बारिश के कारण विभिन्न मार्गों पर भूस्खलन हो रहा है. इस कारण मलबा आने से लोगों को परेशानी हो रही है. मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया है.
मसूरी में सोमवार सुबह भी बारिश हुई. जिसके बाद मौसम खुल गया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. दोपहर बाद एक बार फिर से मौसम ने अचानक करवट बदली. शाम को मसूरी में मसूलाधार बारिश हुई. जिसके कारण मसूरी के आस पास के नाले और खाले उफान पर आ गये.