मसूरी: माल रोड से गांधी चौक तक के सड़क निर्माण कार्य का स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने देर रात सड़क निर्माण कर दिया. हालांकि इससे पहले लोनिवि के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा गया था कि सड़क को खोदकर निर्माण किया जाएगा. लेकिन लोनिवि ने बिना खोदे ही निर्माण कर दिया. जिसके चलते बरसात के समय उनके दुकानों में पानी भर जाएगा और पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मसूरी व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष भरत कुमाई ने कहा कि पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के नेतृत्व में लोनिवि के अधिकारियों के साथ हुई बैठक की गई थी. जिसमें साफ कहा गया था कि सड़क का निर्माण सड़क को खोद कर किया जाएगा. ताकि बरसात के समय में उनकी दुकानों में पानी न भरे. लेकिन लोनिवि द्वारा देर रात को सड़क को बिना खोदे ही निर्माण कर दिया गया.