मसूरी:क्षेत्र में स्थित अपर माल रोड भोटिया मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब शाम के समय भोटिया मार्केट में सांप दिखाई दिया. ऐसे में लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को सकुशल रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली.
स्थानीय दुकानदार नरेश आनंद ने बताया कि शाम के समय सांप उनकी दुकान में घुस आया था. जिसके बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर लिया.