उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरीः खुले नाले में छोड़ा जा रहा होटलों के सीवेज का पानी, गंदगी-बदबू से लोग परेशान

मसूरी में होटल प्रबंधन द्वारा फायर स्टेशन वाले नाले में सीवेज का गंदा पानी डालने से फायर कर्मचारी व स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इलाके के लोगों ने प्रशासन से ऐसे होटल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Oct 13, 2021, 4:25 PM IST

मसूरी: देहरादून के मसूरी में फायर स्टेशन के पास नाले में होटल प्रबंधन द्वारा होटल का सीवेज डाला जा रहा है, जिससे फायर स्टेशन में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. सीवेज के कारण फायर स्टेशन व आसपास गंदगी बढ़ गई है. फायर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे होटल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मसूरी फायर स्टेशन के पास नाले में होटल प्रबंधन द्वारा डाले जा रहे सीवेज के कारण फायर स्टेशन में काम करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फायर स्टेशन में कार्यरत अधिकारियों और जवानों का कहना है कि स्टेशन के ऊपर एक बड़ा होटल है जो अक्सर बारिश होने पर होटल के सीवेज टैंक को नाले की तरफ खोल देते हैं, जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू फैल जाती है. फायर कर्मचारियों ने इसको लेकर उच्च अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को भी शिकायत की है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, वसूला जर्माना

स्थानीय निवासी हरेंद्र रावत ने बताया कि मसूरी में ज्यादातर बड़े होटलों ने अपने सीवेज टैंक को नाले के पास बना रखा है. जैसे ही बारिश होती है वह सीवेज टैंक को खाली करने के लिए नाले में खोल देते हैं, जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू फैल जाती है. जबकि नियमों के मुताबिक सभी बडे़ होटलों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट होना चाहिए.

स्थानीय लोगों ने एसडीएम मसूरी से मांग की है कि नालों में सीवेज डालने वाले होटलों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए व पर्यटन स्थल मसूरी को गंदगी मुक्त व बीमारी से बचाने का प्रयास किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details