मसूरी: देहरादून के मसूरी में फायर स्टेशन के पास नाले में होटल प्रबंधन द्वारा होटल का सीवेज डाला जा रहा है, जिससे फायर स्टेशन में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. सीवेज के कारण फायर स्टेशन व आसपास गंदगी बढ़ गई है. फायर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे होटल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मसूरी फायर स्टेशन के पास नाले में होटल प्रबंधन द्वारा डाले जा रहे सीवेज के कारण फायर स्टेशन में काम करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फायर स्टेशन में कार्यरत अधिकारियों और जवानों का कहना है कि स्टेशन के ऊपर एक बड़ा होटल है जो अक्सर बारिश होने पर होटल के सीवेज टैंक को नाले की तरफ खोल देते हैं, जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू फैल जाती है. फायर कर्मचारियों ने इसको लेकर उच्च अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को भी शिकायत की है.