उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: नए साल के जश्न पर 'प्रतिबंध', दून वासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया - मसूरी न्यूज

राजधानी देहरादून में इस साल नए साल का जश्न फीका रहने वाला है. दरअसल, देहरादून जिलाधिकारी ने नए साल के जश्न पर होटल्स, रेस्टोरेंट्स और बार में किसी तरह के सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन पर रोक लगा दी है. वहीं, मसूरी में नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान बनाया है.

Dehradun Hindi News
देहरादून न्यूज

By

Published : Dec 28, 2020, 8:02 PM IST

देहरादून:प्रदेश में दिन पर दिन बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए इस बार नए साल के जश्न पर भी ब्रेक लग चुका है. जिलाधिकारी देहरादून की ओर से सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि इस बार नए साल के जश्न पर होटल्स, रेस्टोरेंट्स और बार में किसी तरह के सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. ऐसे में जिला प्रशासन के इस फैसले को लेकर क्या है दूनवासियों की प्रतिक्रिया? इसे समझने के लिए ईटीवी भारत ने देहरादून के लोगों से बात की.

नए साल पर लगे प्रतिबंध पर लोगों की प्रतिक्रिया.

जिला प्रशासन के फैसले को लेकर देहरादून के लोगों ने ईटीवी भारत के सामने खुलकर अपनी राय रखी. देहरादून के सीनियर सिटीजंस ने डीएम के इस फैसल का स्वागत किया है. तो वहीं, दूसरी तरफ युवाओं में जिला प्रशासन के इस फैसले को लेकर गहरी नाराजगी देखने को मिली.

युवाओं का कहना है कि जब सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच राजनीतिक रैलियां और अन्य राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकती है, तो नए साल के जश्न पर ही प्रतिबंध क्यों? वहीं, एक तरफ सरकार जश्न पर प्रतिबंध लगा रही है. तो वहीं, दूसरी ओर बाहरी राज्यों से पर्यटकों को भी प्रदेश में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. आखिर यह किस तरह का प्रतिबंध है. इस प्रतिबंध से तो यही लगता है कि सरकार महज दिखावा कर रही है कि वह आम जनता की कोरोना से सुरक्षा के लिए कितनी ज्यादा सचेत है.

वहीं, कुछ लोगों ने जिला प्रशासन के इस फैसले का पूरी तरह समर्थन किया है. उनका मानना है कि जिस तरह प्रदेश में हर दिन 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए जिला प्रशासन का यह फैसला काबिले तारीफ है. हर जागरूक नागरिक को इसका समर्थन करना चाहिए.

नए साल को लेकर मसूरी का रूट प्लान

नए साल पर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक मसूरी घूमने आते है, जिस कारण मसूरी रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में देहरादून पुलिस ने 30 दिसंबर से एक जनवरी तक देहरादून और मसूरी आने के लिए ट्रैफिक रूट प्लान किया है. जिससे आने वाले पर्यटक जाम में न फंसे. साथ ही मसूरी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए शांति और कानून बनी रहेगी. उसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.

  • देहरादून से आने वाला ट्रैफिक मेन रोड से किंक्रेग आयेगा, वहां से लाइब्रेरी को जाने वाला लाइब्रेरी की तरफ जाएगा और पिक्चर पैलेस वाला पिक्चर पैलेस. लण्ढौर से लाल टिब्बा वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलैस होते हुए वाया घण्टाघर को जायेगा.
  • मसूरी में आने वाले वाहनों में से फोर वीलर के लिए लाइब्ररी में एमडीडीए पार्किंग और कैम्प्टी स्टैंड पार्किंग और टू-वीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मन्दिर के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग एवं टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
  • लाल टिब्बा से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक मलिंगार तिराह से पुरानी टिहरी रोड से होते हुए बाटाघाट वुड स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुए जेपी बैंड से वन वे व्यवस्था से बार्लोगंज होते हुए देहरादून जाएगा.
  • देहरादून जाने वाला सभी ट्रैफिक जेपी बैंड से वाया बार्लोगंज होते हुए देहरादून जाएगा.
  • पिक्चर पैलेस से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक बड़े मोड से होते हुए वाइन बर्ग एलन स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुए जेपी बैंड वाया बार्लोंगंज से देहरादून जायेगा.
  • पिक्चर पैलेस स्थित होटलों को जाने वाले वाहन पिक्चर पैलेस बैरियर से ग्रीन चैक और ग्रीन चौक से कैमल्स बैक रोड से हो कर अपने अपने होटलों पर पहुंचेगे. अपना वाहन संबंधित होटलों में पार्क करेंगे या निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग करेंगे.
  • माल रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी. माल रोड पर किसी भी स्थिति में कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा.
  • एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की 30 और 31 तारीख को नववर्ष की रात और एक जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर मसूरी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुचने की संभावना के मद्देनजर शांति और कानून के साथ यातायात व्यवस्था बनाये रखने. आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details