उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मंदिर के पास खुला मदिरालय, धरने पर बैठे लोग

बीजेपी नेता धर्मपाल पवार और हिंदू जागरण मंच के कुलदीप ने बताया कि 2 साल पहले भी शराब की दुकान का विरोध किया गया, जिसके बाद शराब की दुकान को अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर दुकान खोली जा रही है, जिसको किसी भी हाल में खुलने नहीं दिया जाएगा.

मंदिर के पास खुला मदिरालय.

By

Published : Apr 27, 2019, 5:34 PM IST

मसूरी: शहर के पिक्चर पैलेस चौक पर स्कूल और मंदिर के पास खुली शराब की दुकान को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने विरोध कर दुकान को बंद करवा दिया. शराब की दुकान खोले जाने पर लोगों ने कड़ा एतराज जताया. स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों ने दुकान को अलग जगह शिफ्ट करने की मांग की है.

बता दें कि शराब की दुकान के 50 मीटर की दूरी पर छोटे बच्चों का स्कूल, मंदिर और गिरजाघर है. वहीं नियम के अनुसार, स्कूल और धार्मिक स्थलों से शराब की दुकान कम से कम 200 मीटर दूर होनी चाहिए. लेकिन कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर पिक्चर पैलेस के पास शराब की दुकान को खोलने की अनुमति दे दी, जिसका विरोध किया जा रहा है.

मंदिर के पास खुला मदिरालय.

बीजेपी नेता धर्मपाल पवार और हिंदू जागरण मंच के कुलदीप ने बताया कि 2 साल पहले भी शराब की दुकान का विरोध किया गया, जिसके बाद शराब की दुकान को अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर दुकान खोली जा रही है, जिसको किसी भी हाल में खुलने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि वह शांतिपूर्ण तरीके से शराब की दुकान को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर वह मसूरी एसडीएम को ज्ञापन दे कर अन्य जगह दुकान शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही अगर दुकान को अन्य जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो वह प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और भूख हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details