मसूरी: शहर के पिक्चर पैलेस चौक पर स्कूल और मंदिर के पास खुली शराब की दुकान को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने विरोध कर दुकान को बंद करवा दिया. शराब की दुकान खोले जाने पर लोगों ने कड़ा एतराज जताया. स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों ने दुकान को अलग जगह शिफ्ट करने की मांग की है.
बता दें कि शराब की दुकान के 50 मीटर की दूरी पर छोटे बच्चों का स्कूल, मंदिर और गिरजाघर है. वहीं नियम के अनुसार, स्कूल और धार्मिक स्थलों से शराब की दुकान कम से कम 200 मीटर दूर होनी चाहिए. लेकिन कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर पिक्चर पैलेस के पास शराब की दुकान को खोलने की अनुमति दे दी, जिसका विरोध किया जा रहा है.