उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी: हाइड्रोलिक बैरियर का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, नगर पालिका से प्रस्ताव पास

मसूरी में झूलाघर चौक पर हाइड्रोलिक बैरियर लगाए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. वहीं, मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में मसूरी माल रोड पर लगाने वाले हाइड्रोलिक बैरियर के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है.

Mussoorie barrier
मसूरी

By

Published : Mar 24, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 6:58 PM IST

मसूरी:नगर पालिका मसूरी प्रशासन ने यातायात को व्यवस्थित करने के लिए प्रतिबंधित समय पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोकने के लिए झूलाघर पर हाइड्रोलिक बैरियर लगाए जा रहे हैं, जिसका स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने विरोध कर काम रुकवा दिया है. उनका कहना है कि पालिका अध्यक्ष हठधर्मिता दिखा रहे हैं और मसूरी मालरोड के बीचोंबीच झूलाघर के पास हाइड्रोलिक बैरियर लगाए जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन बिना सोचे समझे काम कर रहा है, जिसका खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मसूरी मालरोड 2 किलोमीटर की है, जिसमें दोनों ओर बैरियर लगे हुए हैं. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन द्वारा दोनों बैरियरों पर सख्ती से पालिका द्वारा बनाए गए नियमों का पालन कराया जाए तो माल रोड में अन्य बैरियर लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

स्थानीय लोगों ने किया विरोध.

उन्होंने कहा कि पूर्व में ही झूला घर के सौंदर्यीकरण के नाम पर उस को ध्वस्त कर कर नए स्वरूप दिया गया था लेकिन आज भी झूलाघर पर काम करने वाले लोग बेघर हैं. वहीं, सड़कों पर अपनी दुकान चलाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि कई बार लोगो द्वारा झूला घर के डिजाइन को बदलने की मांग की गई है परंतु पालिका प्रशासन मात्र पैसों की बंदरबांट कर रहा है, जबकि धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. अब माल रोड के बीचोंबीच हाइड्रोलिक बैरियर लगाए जा रहे हैं, जिससे कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ें- PMO ने बिल्लू वाल्मीकि की शिकायत का लिया संज्ञान, जांच के दिए निर्देश

नगर पालिका से प्रस्ताव पास: मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में मसूरी माल रोड पर लगाने वाले हाइड्रोलिक बैरियर के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है. सभासद गीता ने हाइड्रोलिक बैरियर का विरोध किया गया है. उन्होने कहा कि मसूरी झूलाघर में लगने वाले हाइड्रोलिक बैरियर का स्थानीय जनता विरोध कर रही है, ऐसे में अगर जनता हाइड्रोलिक बैरियर नहीं चाहती तो वह जनता के साथ है.

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और सभासद प्रताप पवार और दर्शन रावत का कहना है कि माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर दुपहिया वाहनों को रोकना चुनौती है. ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों को खासी दिक्कत होती है. जिसे देखते हुए हाइड्रोलिक बैरियर माल रोड पर लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 24, 2022, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details