मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में विभिन्न संस्कृतिकर्मियों और लोक कलाकारों ने पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण को सम्मानित किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रीतम भरतवाण ने देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया है. वहीं प्रीतम भरतवाण ने कहा कि पहाड़ की संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाने के लिए वे आगे भी काम करते रहेंगे.
पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को किया गया सम्मानित. बता दें कि प्रीतम भरतवाण को उत्तराखंड विभूषण भागीरथी पुत्र जागर शिरोमणि सुर सम्राट हिमालयन जैसी कई सम्मान और उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है. प्रीतम भरतवाण ने अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, जर्मनी, मस्कट, ओमान, दुबई समेत कई जगहों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.
पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने कहा कि पद्मश्री जैसे गौरवशाली सम्मान से मिलने के बाद वे बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ की संस्कृति को बचाने और उसे जन-जन तक पहुंचाने के कार्य वे लगातार जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ढोल दमाऊ को जीवित रखना है. जिसके लिए वे आज की युवा पीढ़ी को पहाड़ की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं लोक कलाकार अनिल गोदियाल ने बताया कि उत्तराखंड के जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को न सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि विदेशों में भी लोग जागर सम्राट के नाम से जानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रीतम के साथ वे कई सालों से काम कर रहे हैं और उनके साथ काम करके अनोखा आनंद मिलता है. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल,ओपी उनियाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहित कई लोक कलाकार मौजूद रहे.