मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी मेंखराब पड़े टायरों से विभिन्न सामानों को तैयार किया गया है. वहीं मनमोहक ढंग से बनाने की वजह से 'आउटडोर प्लेस्केप' लोगों के आर्कषण का केंद्र बना हुआ है. इतना ही नहीं यहां पर विभिन्न आकार के स्क्रैप टायरों का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें सुंदर रंगों से सजाया गया है. वहीं स्क्रैप टायरों पर की गई बेहतरीन कारीगरी लोगों और सैलानियों को भी भा रही है.
मसूरी में टायरों से बनाए गए खेल के विभिन्न मॉडल बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं यहां पर विभिन्न सामानों की जानकारी देने के लिए बोर्ड भी लगाया गया है. इसके जरिए स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को सामानों के निर्माण के बारे में जानकारी मिल प्राप्त हो सके. इस पूरे मिशन में मसूरीहिलदारी संस्था और नेस्ले इंडिया द्वारा एक पहल की गई है. जिसे स्त्री मुक्ति संगठन कार्यान्वयन पार्टनर एवं रेसिटी नेटवर्क के द्वारा तकनीकी रूप से मदद दी जा रही है.