उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरीः नगर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति का विरोध, कई कार्यकर्ताओं ने PCC चीफ को भेजा पत्र

उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी अपने चरम पर है. पार्टी में कई धड़े सक्रिय हैं. अब मसूरी नगर अध्यक्ष की नियुक्ति पर कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है.

नगर कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : Oct 5, 2019, 10:43 AM IST

मसूरीःउत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी कई खेमों में बंटी है. भले ही प्रदेश नेतृत्व एकजुटता की बात कहता हो लेकिन अंदरूनी हालात किसी से छिपे नहीं हैं. इसकी झलक मसूरी में देखने को मिली.

दरअसल हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता गौरव अग्रवाल को नगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. जिस पर करीब 24 कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर गौरव अग्रवाल को मसूरी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विरोध किया गया.

इन कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से दोबारा इस फैसले पर विचार करने की अपील की. कांग्रेसियों ने कहा कि मसूरी का अध्यक्ष नियुक्त करते समय शहर के वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिया जाना चाहिए था, ताकि मसूरी शहर में कांग्रेस को मजबूत किया जा सके.

नगर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति विरोध.

वहीं दूसरी ओर पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवनियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी के वरिष्ठ कांग्रेसियों और कार्यकर्ताओं की राय पर ही उनको यह जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ेंःहरदा के बेटे आनंद का वीडियो सोशल मीडिया पर VIRAL, सेना भर्ती के लिए युवाओं में भर रहे जोश

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस को कमजोर करना चाहते हैं और यही कारण है कि पिछले कई सालों में कांग्रेस का ग्राफ मसूरी में गिरा है. उन्होंने बताया कि जल्द अपनी कार्यकारिणी घोषित करेंगे और इस बार वह 13 वार्डों की अलग से कार्यकारिणी बनाएंगे. जिससे कांग्रेस को हर स्तर पर मजबूत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details