मसूरीःउत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी कई खेमों में बंटी है. भले ही प्रदेश नेतृत्व एकजुटता की बात कहता हो लेकिन अंदरूनी हालात किसी से छिपे नहीं हैं. इसकी झलक मसूरी में देखने को मिली.
दरअसल हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता गौरव अग्रवाल को नगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. जिस पर करीब 24 कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर गौरव अग्रवाल को मसूरी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विरोध किया गया.
इन कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से दोबारा इस फैसले पर विचार करने की अपील की. कांग्रेसियों ने कहा कि मसूरी का अध्यक्ष नियुक्त करते समय शहर के वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिया जाना चाहिए था, ताकि मसूरी शहर में कांग्रेस को मजबूत किया जा सके.