मसूरी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय आह्वान पर एबीवीपी का ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ हो गया है. ये सदस्यता अभियान 11 से 20 सितंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मसूरी में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम फर्सवाण ने मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और छात्र छात्राओं को एबीवीपी की रीति नीति के साथ ऑनलाइन सदस्यता के बारे में जानकारी दी.
पत्रकारों से वार्ता करते हुए विक्रम फर्सवाण ने कहा कि मसूरी इकाई को मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में 2000 सदस्यों को ऑनलाइन सदस्यता से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में 34 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अपना सदस्य बनाया है. इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए एबीवीपी ने सदस्यता कार्यक्रम में बदलाव कर ऑनलाइन कर दिया है.