मसूरी: ओक ग्रोव स्कूल ने 135वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उत्तर रेलवे एवं अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्नर रेलवे आशुतोष गंगल ने स्कूल का झंडा फहराकर समारोह का उद्घाटन किया. स्कूल फील्ड में मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली. स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के तीनों विंग के छात्र- छात्राओं ने नृत्य, नाटक, साइंस, मैथ्स आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में ओक ग्रोव स्कूल के प्राचार्य अभिषेक केसरवानी ने प्रतिष्ठित संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी.
स्कूल के 135 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय ने उत्कृष्ट बोर्ड रिजल्ट देकर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. पिछले वर्ष भी हमारा बोर्ड रिजल्ट सभी विद्यालयों में उत्तम रहा. सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में ओक ग्रोव स्कूल अव्वल रहा है. इस विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र-छात्राएं ना केवल अपने देश बल्कि अन्य देशों में भी शहर तथा स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं. इन 134 वर्षों में इस विद्यालय से पढ़ कर निकले कई छात्र-छात्राएं चिकित्सक, इंजीनियर, भारतीय सेना के ऑफिसर समेत विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे हैं.
आशुतोष गंगल ने नवनिर्मित साइंस लैब, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच की सराहना की. अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए. विज्ञान प्रदर्शनी में आर्टिफिशियल स्नोफॉल और केमिकल सनसेट मॉडल की मुख्य अतिथि ने सराहना की. विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने केमिकल फेयर, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, हेमोडायलिसिस जैसे विभिन्न वर्किंग मॉडल बनाए. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान किए. बारहवीं कक्षा की शिजिनी दास, श्रेय मोहन और तनुजा शुक्ला को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए गए.