उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जामिया विवि में छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध तेज, मसूरी में NSUI मोदी सरकार पर साधा निशाना - NSUI protest in Mussoorie

एनएसयूआई छात्र संगठन के शहर अध्यक्ष जगपाल गुंसाई के नेतृत्व में कार्यकर्ता एमपीजी कॉलेज गेट के बाहर जमा हुए. उन्होंने दिल्ली में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

nsui-protest-in-mussoorie
NSUI का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:22 PM IST

मसूरी:जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई छात्र संगठन ने मसूरी एमपीजी कॉलेज गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता बिल की प्रति जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्रों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है.

NSUI का विरोध प्रदर्शन

मंगलावार को एनएसयूआई छात्र संगठन के शहर अध्यक्ष जगपाल गुंसाई के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता एमपीजी कॉलेज गेट के बाहर जमा हुए. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर ही जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि सरकार 'फूट डालो राजनीति करो' की नीति अपनाते हुए देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है.

पढ़ें-हल्द्वानीः रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल के जरिए देश को बांटने की कोशिश कर रही है. जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. उन्होंने संविधान विरोधी नागरिकता कानून को तत्काल वापस लेने और जामिया में लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details