मसूरी: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण अभी कॉलेजों का खुलना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को पदोन्नत करने की मांग कर रहा है. उन्होंने मांग पूरी ना होने पर प्रदेश में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
इसी कड़ी में एनएसयूआई के मसूरी अध्यक्ष जगपाल गुसाईं ने बताया कि एनएसयूआई लगातार विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को पदोन्नत करने की मांग कर रह है. विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले कई छात्र दुर्गम क्षेत्रों और कई अन्य राज्यों से भी आते हैं. उनका कहना है कि अगर परीक्षा करवाई जाती है तो इससे छात्रों को बेवजह संक्रमण का सामना करना पड़ेगा.
साथ ही बताया कि एनएसयूआई राज्य सरकार से मांग करता है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को परीक्षा बिना ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाए. साथ ही अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को 10 फीसदी अतिरिक्त अंकों के साथ पिछले प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत किया जाए.