उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग: पैराफिट और क्रश बैरियर न होने के चलते होती हैं दुर्घटनाएं, प्रशासन सुस्त - लक्ष्मण पुरी टिहरी बाईपास मार्ग लगातार दुर्घटनाएं होती

मसूरी टिहरी बाईपास 707A राष्ट्रीय राजमार्ग का लक्ष्मण पुरी के पास करीब 500 मीटर मार्ग का पिछले 2 से 3 सालों से क्षतिग्रस्त है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी अभीतक रोड के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया में ही उलझे नजर आ रहे हैं.

laxmanpuri bypass motorway
मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग.

By

Published : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST

मसूरी:लक्ष्मण पुरी टिहरी बाईपास मार्ग पर सड़क किनारे पैराफिट और क्रश बैरियर न होने के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बता दें कि मंगलवार देर रात टिहरी बाईपास लक्ष्मण पुरी के पास हुई कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. लगातार इस तरह की दुर्घटनाएं होने के बाद भी न तो इसपर लोक निर्माण विभाग का कोई ध्यान है और न ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी बाईपास को ठीक कराते हैं.

यह भी पढ़ें:कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की लिस्ट जारी, इनको मिली जिम्मेदारी

बता दें कि मसूरी टिहरी बाईपास 707 ए राष्ट्रीय राजमार्ग का लक्ष्मण पुरी के पास करीब 500 मीटर मार्ग का पिछले 2 से 3 सालों से क्षतिग्रस्त है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी अभी तक रोड के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया करते ही नजर आ रहे हैं. वहीं लोग निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अंतर्गत आने वाले सिविल अस्पताल से लक्ष्मणपुरी बाईपास रोड के किनारे भी पैराफिट और क्रैश बैरियर नहीं है. जिससे उस मार्ग पर कई कार दुर्घटना हो चुकी है.

लेकिन विभाग के अधिकारी इन सब घटनाओं से अनभिज्ञ हैं और इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं करते हैं. वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर उनके द्वारा कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से कहा गया. इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोग जान गवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details