उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी के पर्यटन पर कोरोना की मार, व्यवसायियों के सामने खड़ा हुआ आर्थिक संकट - Corona Virus Affected Mussoorie Business

मौसम के लिहाज से मसूरी पर्यटकों की पहली पसंद है. बावजूद इसके यहां कि गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना वायरस के कारण मसूरी में पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

mussoories-tourism-business-was-affected-due-to-corona
मसूरी के पर्यटन पर पड़ रहा कोरोना का असर

By

Published : Mar 15, 2020, 9:06 PM IST

मसूरी: कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में पर्यटन उद्योग हिला हुआ है. उत्तराखंड में भी इसका अच्छा खासा असर देखा जा रहा है. हालात ये हो गये हैं कि आम दिनों में पर्यटकों से गुलजार रहने वाले पर्यटक स्थलों पर आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है. पर्यटक भीड़-भाड़ और खुले स्थानों पर जाने से घबरा रहे हैं.

पर्यटक अपनी पहले से की गई बुकिंग भी कैंसिल करवा रहे हैं. जिसके कारण होटल व्यवसायी और टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार करने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं बात अगर पहाड़ों की रानी मसूरी की करें तो यहां भी होटल व्यवसायी पर्यटकों की राह ताक रहे हैं.

मसूरी के पर्यटन पर पड़ रहा कोरोना का असर

आजकल के मौसम के लिहाज से मसूरी पर्यटकों की पहली पसंद है. बावजूद इसके यहां कि गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना वायरस के कारण मसूरी में पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मसूरी के छोटे-बड़े तमाम होटलों में 70 से 80% कमरे खाली हैं. विदेशी टूरिस्ट और देश के अन्य हिस्सों से आने वाले पर्यटक इन दिनों पर्यटक स्थलों पर जाने से कतरा रहे हैं.

पढ़ें-राजधानी के इन स्कूलों को नहीं कोरोना का खौफ, आदेश के बाद भी खुले रहे कई स्कूल

मसूरी के होटल व्यवसायी अरविंद सेमवाल, ओमप्रकाश थपलियाल ने बताया कि उनकी लगभग 70% बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं. जबकि 90% ग्रुप कॉन्फ्रेंस पर भी इसका असर पड़ा है. जिसका असर स्थानीय और प्रदेश की आर्थिक पर भी पड़ रहा है.

पढ़ें-इटली से लाए गए 218 भारतीयों को आईटीबीपी कैंप में भेजा गया

कमाई न होने के कारण मसूरी में होटल और रेस्टोरेंट मालिक अपने यहां छंटनी करने को मजबूर हैं. मसूरी व्यापार मंडल के सचिव जगजीत कुकरेजा का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण मसूरी का व्यापार प्रभावित हुआ है. इससे पर्यटकों की आमद कम हो गई है. वहीं स्कूल और अन्य संस्थान बंद होने के कारण रही सही कसर भी पूरी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details