मसूरी: कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में पर्यटन उद्योग हिला हुआ है. उत्तराखंड में भी इसका अच्छा खासा असर देखा जा रहा है. हालात ये हो गये हैं कि आम दिनों में पर्यटकों से गुलजार रहने वाले पर्यटक स्थलों पर आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है. पर्यटक भीड़-भाड़ और खुले स्थानों पर जाने से घबरा रहे हैं.
पर्यटक अपनी पहले से की गई बुकिंग भी कैंसिल करवा रहे हैं. जिसके कारण होटल व्यवसायी और टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार करने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं बात अगर पहाड़ों की रानी मसूरी की करें तो यहां भी होटल व्यवसायी पर्यटकों की राह ताक रहे हैं.
आजकल के मौसम के लिहाज से मसूरी पर्यटकों की पहली पसंद है. बावजूद इसके यहां कि गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना वायरस के कारण मसूरी में पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मसूरी के छोटे-बड़े तमाम होटलों में 70 से 80% कमरे खाली हैं. विदेशी टूरिस्ट और देश के अन्य हिस्सों से आने वाले पर्यटक इन दिनों पर्यटक स्थलों पर जाने से कतरा रहे हैं.