उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस का समापन, अभिनेता कबीर बेदी रहे मुख्य अतिथि - famous cine actor Kabir Bedi

कबीर बेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि उनके अंदर अभिनय की प्रतिभा ढूंढने का श्रेय भी उनकी शिक्षिका मिसिज सान्याल को जाता है.

मसूरी में दो दिवसीय प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस का समापन.

By

Published : Sep 29, 2019, 2:17 PM IST

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज द्वारा एएसआईएससी से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्राध्यापकों का वार्षिक सम्मेलन कराया गया. जिसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के स्कूलों से 200 प्राध्यापक प्रतिभाग करने पहुंचे थे. इस सम्मेलन के समापन समारोह के मौके पर मशहूर सिने अभिनेता और नाट्य कलाकार कबीर बेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम के समापन समारोह में स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया.

मसूरी में दो दिवसीय प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस का समापन.

कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मशहूर सिने अभिनेता कबीर बेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि उनके अंदर अभिनय की प्रतिभा ढूंढने का श्रेय भी उनकी शिक्षिका मिसिज सान्याल को जाता है. बीते दिनों को याद करते हुए कबीर बेदी ने कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में उन्होंने स्वयं को देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने अपने विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य फादर रुबेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ही उनका मार्गदर्शन किया.

पढ़ें-स्टैचू ऑफ यूनिटी के परेड का हिस्सा बनेगी उत्तराखंड SDRF, देशभर के चुनिंदा फोर्स दिखाएंगे अपना दम

कबीर बेदी ने बच्चों के विकास में शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि शिक्षा ही एक पीढ़ी का ज्ञान दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरित करती है. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश के अनुरूप स्वयं को ढालने वाले शिक्षक और संस्थान ही अपना स्थान सुरक्षित रख पाएंगे. बेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ छात्रों को दया प्रेम और कृतज्ञता का पाठ पढ़ाना भी आवश्यक है.

पढ़ें-पंचायत चुनाव: प्रधान पद के 22 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 7 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस

वहीं, समापन समारोह में बोलते हुए सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर टॉफी वर्गीय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशेषताओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. सभी स्कूल सरकार के द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह लगातार बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही सभी क्षेत्रों में बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. यही कारण है कि उनके स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर कई बच्चे आज देश की विभिन्न संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details