उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कानून व्यवस्था को लेकर मसूरी कोतवाल ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी

एसएसपी देहरादून के निर्देश के बाद मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने शहर के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की.

मसूरी कोतवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Sep 25, 2019, 10:44 PM IST

मसूरी:राजधानी में हुए जहरीली शराब कांड के बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश दिए है. एसएसपी के आदोशों का पालन करते हुए मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने शहर के पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक की. इस दौरान कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि अगर मसूरी में कोई व्यक्ति अवैध शराब, जुआ और सट्टा जैसे कारोबार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी कोतवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक

इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर भावना कैंथोला ने कहा कि पुलिस ने पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही पुलिसकर्मियों को पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश भी दिए गए हैं. कानून और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें:उत्तराखंड को मिलेगा GST संशोधन का लाभ, मुख्यमंत्री ने गिनाए फायदे

वहीं, मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि किसी प्रकार का नशा व सट्टा के कारोबार में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि अगर कोई भी पुलिस अधिकारी या जवान इन लोगों से मिलीभगत करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्ता कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details