मसूरी: पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ पटरी व्यापारियों द्वारा अभद्रता और जूता फेंकने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसे लेकर मसूरी नगर पालिका कर्मचारी संघ एवं कई संगठनों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मसूरी कोतवाल और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पालिका कर्मचारियों ने सभी सरकारी दफ्तरों को भी बंद कराया. जिससे मसूरी में व्यवस्था बिगड़ गई है.
इस दौरान पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब शहर का प्रथम नागरिक ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा? उन्होंने कहा जो कुछ भी उनके साथ हुआ है वो सब एक योजना के तहत हुआ है. उन्होंने कहा ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
पढ़ें-दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर
अनुज गुप्ता ने कहा कि सारे सबूत होने के बावजूद भी पुलिस अब तक मामले में कुछ नहीं कर पाई है. जिससे उनके समर्थकों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में मसूरी एसडीएम और पुलिस प्रशासन को पहले ही आगाह कर चुके हैं कि तय सीमा के अंदर दोषियों की गिरफ्तार करे.