मसूरी:एमपीजी कॉलेज में बढ़ी हुई परीक्षा फीस वापस नहीं मिलने से नाराज कॉलेज छात्रसंघ और एनएसयूआई ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री से बढ़ी हुई फीस के 12 सौ रुपए वापस करने की मांग की.
दरअसल, मसूरी के एमपीजी कॉलेज में परीक्षा फीस में 12 सौ रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई थी. जिसे लेकर छात्रों ने आंदोलन कर फीस नहीं बढ़ाने की मांग की थी. आंदोलन को देखते हुए प्रदेश सरकार और कुलपति ने सभी छात्रों से फीस के तौर पर ली गई अतिरिक्त रकम 10 दिसंबर तक वापस करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक छात्रों को उनके पैसे वापस नहीं किए गए हैं, जिसे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.