उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, व्यापारी बोले- मिले मौका तो सीमा पर बदला लेने को तैयार - सर्वधर्म सभा का आयोजन

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मसूरी व्यापार मंडल ने सर्व धर्म सभा का आयोजन किया. इस मौके पर लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी और दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत देने की कामना की.

मसूरी में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 18, 2019, 8:27 PM IST

मसूरी: पुलवामा टेरर अटैक और राजौरी में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्‍ट की शहादर पर पूरे देश को नाज है. आज हर जुबां पर पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंकियों से बदला लेने की मांग हो रही है. पहाड़ों की रानी मसूरी में आज व्यापार मंडल ने शहीद स्थल पर सर्व धर्म सभा का आयोजन कर जवानों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें- अमर हुये मेजर चित्रेश, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों में दिखा गुस्सा

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मसूरी व्यापार मंडल ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी और दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत देने की कामना की. इस मौके पर सैकड़ों की तादात में लोग पहुंचे. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत सरकार से शहादत का बदला लेने की मांग की.

मसूरी में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जगजीत कुकरेजा ने भावुक होकर कहा कि अगर उनको देश की सेवा करने का मौका मिले तो खुशी से सीमा पर जाएंगे और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.

पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि आज अगर पूरा देश सुरक्षित है तो वह वीर जवानों की वजह से है, जो अपनी जान पर हथेली पर रख कर देश की सुरक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को वीर सपूतों पर नाज है. जिन्होंने देश की आन-बान-शान के लिए अपनी जान की कुर्बान कर दी.

आईटीबीपी की रिटायर असिस्टेंट कमांडेंट राजश्री रावत ने कहा कि आज आतंकी हमले के बाद पूरा देश दुःखी है. हर किसी की आंख में आंसू है. दुश्मन देश को सबक सिखाने के लिए देश का हर नागरिक तैयार है. ऐसे में रिटायर फौजी भी पीछे नहीं है और अगर देश को उनकी जरूरत महसूस होती है तो वह भी सीमा पर जाकर लड़ने को तैयार हैं.

स्थानीय लोगों से बातचीत करते संवाददाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details