उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी: नगर पालिका की बैठक में हंगामा, तेल के बिल में भ्रष्टाचार का आरोप - Uttarakhand news

मसूरी में नगर पालिका परिषद की बैठक में कुल 45 प्रस्ताव हुए पास. बैठक के दौरान कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी हुआ.

नगर पालिका परिषद की बैठक में 45 प्रस्ताव पास.

By

Published : Aug 10, 2019, 9:58 AM IST

मसूरी: नगर पालिका परिषद ने शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में 45 प्रस्ताव रखे गए. जिसमें कुछ प्रस्तावों को छोड़कर सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिए गए हैं. बैठक के दौरान कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी हुआ. वहीं, नंदलाल सोनकर और दर्शन रावत पर उनके खिलाफ मीडिया के माध्यम से लगाए गए बेबुनियाद आरोप को लेकर भी सभासद में तीखी नोकझोंक हुई.

बता दें कि बैठक में नगर पालिका परिषद ने संचालित विभिन्न वाहनों में करीब 32 लाख रुपये के बिल प्रस्तुत किए. जिसको लेकर सभासदों ने आपत्ति दर्ज कर कहा कि वाहनों के तेल के हजारों के बिल एक ही दिन के हैं ऐसे में इनमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की संभावना है. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर वाहनों के तेल के बिल पालिका में जमा करने का आग्रह किया. जिससे पारदर्शिता बरती जा सके. वहीं, बैठक में कंपनी गार्डन द्वारा प्रवेश शुल्क बिना नगरपालिका के अनुमति के बढ़ाने का भी मुद्दा रखा गया. जिसमें जल्द से जल्द कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

नगर पालिका परिषद की बैठक में 45 प्रस्ताव पास.

वहीं, सभासद जसवीर कौर ने मसूरी में शौचालय को बंद करने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शौचालयों का निर्माण कराने पर जोर दे रहे हैं, वहीं नगर पालिका प्रशासन शौचालय को बंद कर रही है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

बैठक के दौरान मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी में डोर टू डोर कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण नगर पालिका अपने माध्यम से करेगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी करके आने के निर्देश भी दिए. पालिका की भूमि को पूर्व में लीज और किराए पर दिए जाने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. जिसमें अधिकारियों को विधिक राय लेने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details